मैट्रिक परीक्षा में नकल कराने से किया मना, तो गोली मारकर कर दी गई छात्र की हत्या

बिहार में दसवीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा कक्ष में जवाब की नकल नहीं कराने के विवाद में बाहर निकलने पर एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। परीक्षा केंद्र के बाहर आरोपी छात्रों का समूह पहले से उस लड़के का इंतजार कर रहा था जिसने परीक्षा के दौरान पेज नहीं दिखाया। उसके आते ही आरोपी छात्रों के समूह ने गोलियां चला दी जिसमें एक छात्र की मौत हो गई है। गोलीबारी में एक और छात्र के हाथ में गोली लगी है जिसका इलाज चल रहा है। बिहार में 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है जो 25 फरवरी तक चलेगी। लगभग 17 लाख बच्चे परीक्षा दे रहे हैं।

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि बिहार में दसवीं बोर्ड की परीक्षा चल रही है। जिसमे 20 जनवरी को मातृभाषा (हिंदी, उर्दू) का पेपर था। अमित कुमार और संजीत कुमार बुढ़न मोड़ स्थित संत अन्ना स्कूल में परीक्षा दे रहे थे। इसी दौरान हॉल में बैठे एक छात्र ने दोनों से नकल कराने को कहा, लेकिन दोनों ने मना कर दिया.इसके बाद वो छात्र बाहर निकला और अपने साथियों को बुलाकर लाया.अमित और संजीत दोनों ऑटो से परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान NH-19 पर देर शाम कुछ लोगों ने बदमाशों ने ऑटो रुकवाया और घेरकर दोनों को गोली मार दी।

कई राउन्ड की गई फायरिंग

वहीं हमले के समय ऑटो में सवार एक अन्य छात्र ने बताया, चीटिंग से मना करने पर हमें धमकी दी गई कि ऑटो पर बम गिरवा देंगे.हम परीक्षा देकर लौट रहे थे कि तभी कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।