Jamshedpur: बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुटु पेट्रोल पंप के पास बकरी चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों की बेरहमी से लाठी और रॉड से पिटाई कर दी। घटना शुक्रवार देर शाम की है।

घायल युवकों की पहचान सन्नी यादव (निवासी कीताडीह मानस मंदिर) और चंदन मिश्रा (निवासी हरहरगुटु) के रूप में हुई है। बागबेड़ा पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंच दोनों को भीड़ से बचाया और इलाज के लिए खासमहल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां सन्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घटना के संबंध में चंदन मिश्रा ने बताया कि वह अपने दोस्त सन्नी यादव के साथ टेंपो में सवार होकर पैसेंजर लेकर महुलडीह गया था। वापसी में दोनों एक दुकान के पास सिगरेट पीने के लिए रुके, जहां टेंपो खड़ा करने को लेकर एक युवक से कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों वहां से निकल गए, लेकिन कुछ ही देर में 8 से 10 गाड़ियों में सवार युवकों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
टेंपो भगाने के दौरान हरहरगुटु पेट्रोल पंप के पास एक मोड़ पर वाहन पलट गया। इसी दौरान पीछा कर रहे युवकों ने दोनों को पकड़ लिया और बकरी चोरी का आरोप लगाकर लाठी व रॉड से हमला कर दिया। चंदन मिश्रा के अनुसार, उन्होंने बार-बार बताया कि उन्होंने कोई चोरी नहीं की है, लेकिन फिर भी भीड़ ने उनकी बेरहमी से पिटाई की।
पुलिस की तत्परता से दोनों की जान बच सकी। फिलहाल बागबेड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने में जुटी है।