Jamshedpur: परसुडीह थाना अंतर्गत चांदनी चौक कबीर मंदिर के पास रहने वाली 19 वर्षीय रानी कुमारी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस ने मृतका के पति इकबाल राम को हिरासत में रखा है और पूछताछ कर रही है. इधर, बिहार के पश्चिमी चंपारण से रानी की मां कुंती देवी तथा चाचा मनोज राम शनिवार को जमशेदपुर पहुंचे. उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसमें दामाद इकबाल राम के द्वारा गला दबाकर हत्या करने की आशंका जताई गई है.

10 लाख रुपया और चार चक्का वाहन मांग रहा था दहेज
शिकायत में बताया गया है कि उन्होंने रानी कुमारी की शादी 21 फरवरी 2024 को पश्चिमी चंपारण के ही रहने वाले और रेलकर्मी इकबाल राम से की थी. शादी के बाद इकबाल का ट्रांसफर जमशेदपुर में हो गया और वह यहां आकर भाड़े के मकान में रह रहा था. परिजनों के अनुसार उन्होंने करीब 20 लाख रुपये शादी में खर्च किया था और दहेज भी दिया था. शादी के बाद 2 महीने तक सब कुछ ठीक रहा. उसके बाद इकबाल राम की ओर से 10 लाख रुपये और चार चक्का वाहन की मांग की जाने लगी थी. तब रानी कुमारी के मायके वालों ने और दहेज देने से इनकार कर दिया. उसके बाद इकबाल राम की ओर से अपनी पत्नी रानी कुमारी को प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी शिकायत रानी ने पूर्व में पुलिस से भी की थी. परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इससे इकबाल की हिम्मत बढ़ी और अंतत उसने अपनी पत्नी की हत्या गला दबाकर कर दी. हत्या को दुर्घटना साबित करने के लिए शव को तीन तल्ले से नीचे फेंक दिया.
लड़की के परिजनों ने आरोपी पति को पीटा
शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को शव सौंप दिया. पूरी कार्रवाई के दौरान मृतका का पति इकबाल राम भी मौजूद था. घटना से आक्रोशित रानी के रिश्तेदारों ने यहां उसकी पिटाई कर दी. हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. थाना प्रभारी फैज आलम के अनुसार महिला के गले पर निशान मिले हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई होगी. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.