जमशेदपुर में इन दिनों पुलिस पर चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने का आरोप लगता आ रहा है। बीते दिनों ही मानगो में चेकिंग के दौरान दो युवक पुलिस ने उलझते दिखे वहीं इसे लेकर एसएसपी और उपायुक्त से भी शिकायत की गई है। ताजा मामला टेल्को का है जहां पुलिस जांच से भागने के क्रम में एक महिला स्कूटी समेत गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से महिला को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। महिला बारीनगर की रहने वाली है। इस घटना के बाद बस्ती के लोगों में भी आक्रोश फूट पड़ा है।
प्रत्यक्षदर्शियों। के अनुसार महिला अपने नाबालिग बेटे के साथ साकची की ओर जा रही थी। स्कूटी नाबालिग चला रहा था। दोनों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। सूरज पेट्रोल पंप के पास पुलिस चेकिंग से बचकर भागने के क्रम में नाबालिग ने स्कूटी से नियंत्रण खो दिया और बीच सड़क पर गिरकर घायल हो गया। फिलहाल महिला को स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वही पुलिस के द्वारा घटना स्थल में पहुंच कर मामले की जांच की और पूरे मामले का सीसीटीवी वीडियो भी जांच किया गया और पुलिस के द्वारा लोगों से अपील की गई कि वाहन चेकिंग में जनता पुलिस का सहयोग करे। और चेकिंग देख पुलिस से डर कर भागे नहीं और घर से वाहन लेकर अगर निकले तो हेलमेट का उपयोग जरूर करे।