Jamshedpur murder : धतकीडीह में मुन्ना घोष के बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

Jamshedpur: जनशेदपुर में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. जहां बुधवार दिनदहाड़े बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धतकीडीह मुख्य मार्ग पर हिस्ट्रीशीटर अपराधी शिवम घोष 19 वर्षीय की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दे कि शिवम घोष मुन्ना घोष का बेटा था और धातकीडीह मेडिकल बस्ती में रहता था.

अपनी चाची की हत्या के मामले में शिवम जा चुका हैं जेल

अपनी चाची की हत्या के मामले में शिवम जेल जा चुक था. प्रत्यक्ष सदस्यों की माने तो तीन युवक पैदल कहीं जा रहे थे इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो हमलावर मौके पर पहुंचे और शिवम को अंधाधुंध गोलियां मारकर मौके से फरार हो गए.

आनन फानन में शिवम को ले जाया गया टाटा मुख्य अस्पताल

इधर आनन फानन में शिवम को टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर सुचना पा कर घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मागले की छानबीन में जुटी है.

आक्रोशित लोगों ने किया रोड जाम

घटना स्थल पर सभी बस्तीवासियों द्वारा रोड जाम कर हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. घटना का अंजाम दिन दहाड़े लगभग दोपहर 1 बजे की बताई जा रही हैं. जिला प्रशासन पर दिन दहाड़े हुई घटना और शहर में लगातार लगातार मनोबल बढ़ने को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़ा हो रहा है.