Jamshedpur: राज्य में सरकारी मशीनरी खुद को कानून से ऊपर मानने लगी है. यहां आज आपको एक तस्वीर दिखाते हैं जो बताता है कि राज्य का सिस्टम कितना असंवेदनशील हो चुका है. दरअसल एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति बाईक सवार को लात- घूंसों से पीटता है. दरअसल उस बाइक सवार ने ओवरटेक करने की कोशिश की. मौके पर भीड़ तमाशा देखती है उसके बाद वर्दी पहने व्यक्ति को बोलेरो से आवाज आती है चलो उसके बाद वह व्यक्ति बोलेरो से निकल जाता है.
अमूमन ऐसे बोलेरो का प्रयोग थानेदार करते हैं. दावा किया जा रहा है कि उक्त वीडियो जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबिली पार्क के समीप का है. जमशेदपुर पुलिस अपराधियों को पकड़ते- पकड़ते इस कदर थक चुकी है कि उसे यह तक याद नहीं है कि थाने और सड़क में किस तरह का व्यवहार करना चाहिए.
आखिर उस मोटरसाइकिल सवार की क्या गलती हो सकती है जरा सोचिए ? उसकी गलती की सजा जो वर्दी पहने व्यक्ति ने मुक़र्रर की क्या वो सही है ? क्या वाकई वर्दी धारी गुनाहगार है या बोलेरो के अंदर बैठा सख्श यह हम आपपर छोड़ते हैं मगर उससे ज्यादा जरूरी ये है कि इस वायरल वीडियो की जांच करेगा कौन ? यदि पुलिस का ये चेहरा है तो सूबे के मुख्यमंत्री को तैयार रहना होगा ये पब्लिक है सत्ता का गुरुर उतारना जानती है.