Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित बाराद्वारी पीपुल्स एकेडमी हाई स्कूल में मैट्रिक की परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए एक छात्र को पकड़ लिया गया. पकड़ा गया छात्र जमशेदपुर के बिरसानगर राजकीय हाई स्कूल के छात्र है, जिसका नाम कमल प्रमाणिक है. इस मामले में एक केस भी दायर किया गया है. सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने स्कूल के प्राचार्य मानगो निवख़सी चंद्रदीप पांडेय के बयान पर केस दायर किया गया है. इसमें कहा गया है कि वह परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान नकल कर रहा था.
इस दौरान उसके पास से एक परचा भी जब्त किया गया. बताया जाता है कि उसके पास से जो परचा जब्त किया गया है, उसमें वहीं सवाल के जवाब थे, जो सवाल प्रश्न पत्र में पूछे गये थे. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. प्रश्न पत्र लीक होने का कहीं यहां का मामला तो नहीं है, यह पता करने की कोशिश की जा रही है. जमशेदपुर के सिटी डीएसपी भोला प्रसाद खुद इसकी जांच कर रहे है.