Jamshedpur Theft-आजादनगर में बंद घर में चोरी, चार लाख के जेवरात व एक लाख कैश की चोरी, मामला दर्ज, देखें Video

जमशेदपुरः जमशेदपुर के मानगो स्थित आजादनगर थाना अंतर्गत आजाद बस्ती रोड नंबर 17 में एक मकान में बीती रात चोरों ने चार लाख के जेवरात व करीब एक लाख नकद लेकर चलते बने. घटना सोमवार रात की है. घटना की जानकारी मंगलवार को पडोसी ने दी.

Trulli

मंगलवार को महिला घर पहुंची तो उसने पाया कि घर के बाहर का ताला बंद है और अंदर के सभी ताले खुले है. घर में रखे सभी सामान बिखेरे थे. इस संबंध में महिला ने बताया कि गुरुवार को फोन आया कि देवर के ससुर को दिल का दौरा पड़ा है. आनन फानन में देवर अपने परिवार के साथ दरभंगा के निकल गए.

उसके बाद महिला भी मायके धातकीडीह आ गयी. उसने बताया कि वह रविवार को घर आयी थी, सभी ठीक ठाक था. उसके बाद फिर वह मायके चली गयी. इसके बाद मंगलवार को घटना की जानकारी पड़ोसी ने दी. महिला ने बताया कि चोरो ने घर में रखे करीब सोने, चांदी के जेवरात लेकर चले गए, जिसकी कीमत करीब 3-4 लाख होगी. इसके अलावा चेक जिस पर साइन किया हुआ था उसे भी ले गए. साथ ही उपर और नीचे के तले में अलग अलग कैश रखे गए, उसे भी लेकर चलते बने. करीब यह भी राशि एक लाख की आस पास होगी. इस मामले में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस घर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.