डिमना लेक हादसा: नितिन और प्रतीक की लाश मिलने से मचा कोहराम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, देखें Video

जमशेदपुर के बोड़ाम थाना क्षेत्र स्थित डिमना लेक में सोमवार को नहाने के दौरान लापता हुए दोनों किशोरों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए। सबसे पहले सुबह प्रतीक जगत का शव मिला, इसके बाद दोपहर करीब 12:45 बजे रामकृष्ण कॉलोनी, मानगो निवासी व चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र नितिन गोराई (17) का शव सोनारी के गोताखोरों ने बरामद किया।

Trulli

नितिन का शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता शिबू गोराई, मामा मंटू गोराई और नाना समेत परिजन फफक-फफक कर रो पड़े। मंटू गोराई, जो खुद एक शिक्षक हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने इकलौते भांजे की परवरिश की थी और हाल ही में उसे कॉलेज में दाखिला दिलाया था।

घटना के वक्त मौके पर पटमदा डीएसपी वचन देव कुजूर, बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, पंचायत मुखिया हरिपद किस्कू और दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

गौरतलब है कि दोनों किशोर दोस्तों के साथ डिमना लेक घूमने गए थे और नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए थे। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।