Jamshedpur: जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ शिकायत अब आम बात हो गई. ट्रैफिक पुलिस द्वारा आधे घंटे में ही एक गाड़ी चालक का एक ही दोष पर दो बार चालान काट दिया. उक्त व्यक्ति का दिमाग शास्त्री नगर का रहने वाला शाहिद कलम है जिसका पहला चालक 1000 रूपये का काटा गया और दूसरा बार नाबालिक के गाड़ी चलाने का आरोप लगाकर 25000 रूपये का चालान काट दिया गया. पहली बार कदमा में और फिर मानगो में चालान काटा गया. चालान काटने की शिकायत जब मानगो के ट्रैफिक थाना प्रभारी से की गई तो उन्होंने कोई बात सुनने से इनकार कर दिया.
इसके बाद चालान काटने वाले एएसआई के पास जब लोग गए तो वे पैसा लौटने की बात कहकर थानेदार से आग्रह किया. लेकिन थानेदार नहीं माने और दोनों पुलिस अधिकारी के बीच तुतु मै मै हो गयी. जब इस मसले को लेकर जब जमशेदपुर पश्चिम के विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह मानगो थाना पहुंचे तब भी मसला का हल नहीं हुआ. इसके बाद जमशेदपुर के एसएसपी कौशल किशोर से शिकायत की गयी.
एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानेदार से बहस करने वाले एएसआई अनिरुद्ध प्रसाद को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में थाना प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हालांकि विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह की शिकायत है कि थाना प्रभारी का इस मामले में पूरा दोष है. थाना प्रभारी के खिलाफ कई शिकायतें पहले भी की जा चुकी है. वे लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.
विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह क्या है कहना
जमशेदपुर उपायुक्त महोदय एवं जिला प्रशासन सरकार के आदेश के बाद हेलमेट चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली पर मौन है. जमशेदपुर अंतर्गत मानगो में हेलमेट चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा काफी सारे मामले आए दिन अखबारों और सोशल मीडिया के सुर्खियों में छाए रहते हैं. कभी हेलमेट चेकिंग के नाम पर आम जनता के साथ मारपीट करते कभी चेकिंग के दौरान दुर्घटना में आम जनता की जान जाने की खबरें तो कभी महिला की दुर्घटना में चोटिल होने की खबरें आए दिन सुर्खियों में रहती है. आज तो अवैद वसूली की हद ही पर हो गई जब ट्रैफिक इंस्पेक्टर एक ही गाड़ी का सेम टाइम में दो बार चालान काटा और एक चलन में 21/03/2024 का दिनांक दिया और दूसरे चालान में 21/03/2025 का दिनांक डाला. यह सरकार की अवैध वसूली है और आम जनता से काटे जा रहे पैसे का बंदर बांट हैं.