झारखंड वासियों ने होली के मौके पर 102 करोड़ के शराब का किया सेवन

होली के त्योहार में झारखंड में शराब की बिक्री ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। इस बार होली पर राज्य में 102 करोड़ रुपये की शराब बिकी, जो पिछले साल की तुलना में 9.38 करोड़ रुपये अधिक है।

 

रांची में सबसे अधिक शराब बिक्री

राज्य में सबसे अधिक शराब रांची में बिकी, जहां 20 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई। इसके अलावा, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 11 मार्च को राज्य में 16.98 करोड़, 12 मार्च को 25.01 करोड़, 13 मार्च को 51.50 करोड़ व 14 मार्च को 9.08 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।

 

शराब की बिक्री में वृद्धि

पिछले साल होली पर राज्य में 92.62 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई थी, जो इस साल की तुलना में 9.38 करोड़ रुपये कम है। यह शराब की बिक्री में वृद्धि को दर्शाता है।

 

राज्य के 24 में से 17 जिलों में 14 मार्च को शराब की दुकानें बंद थीं, जबकि शेष जिलों में 15 मार्च को दुकानें बंद रखी गई थीं।