कोल्हान विवि के 10वीं कुलपति के रूप योगदान देने के बाद प्रो अंजिला गुप्ता ने कहा कि केयू में पिछले दो साल से अधिक समय से स्थायी कुलपति नहीं थे, जिससे कई सारे महत्वपूर्ण कार्य रूक गये हैं। उन्होने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में दो महत्वपूर्ण प्राथमिकता होगी कि विवि में क्या क्या परेशानियां है उसे पता करना और उसका समाधान करना। वहीं दूसरी प्राथमिकता होगी विवि का एकडेमिक विकास। कुलपति ने कहा कि जो भी पॉलिसी होगी वह विद्यार्थियोंयो को ध्यान में रखते हुए उनके हित में होगी। किसी भी विवि का प्राथमिकता क्वालिटी शिक्षा देना होता है और जिस क्वालिटी शिक्षा को देने के लिए जो समस्या चल रही है वैसे फाइलो और समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
वहीं केयू में हुई वित्तिय अनियमितता पर उसने कहा कि मामले की जानकारी लेगें ताकि ऐसी घटना पुनः ना हो। केयू की ग्रेडिंग पर कुलपति ने कहा कि कम ग्रेडिंग मिलने की स्थिति को पहचाना जाएगा और उनका अध्ययान कर समाधान किया जाएगा। उन्होने बताया कि पूर्व में जिस विवि में वे कुलपति थी वहां भी यही स्थिति थी और बाद में सुधार कर ए प्लस प्लस प्राप्त हुआ था। वैसे ही यहां की सारी समस्याओं का समाधान करते हुए विवि का एक एकेडिमिक हाईट देते हुए बहुत कुछ किया जा सकता है।
समय पर आना और समय पर फाइल करना वह अपने आप सिस्टम को अच्छा से आगे दौडता है। वॉकेशनल शिक्षकों की समस्या, आउटर्सोस कर्मी, शिक्षकों की प्रोमोश्न, वेतन संबंधित, सत्र लेट, शिक्षकों की कमी, सहित अन्य मामलों पर काफी डीप पर अध्ययान करने से समाधान किया जा सकता है। एकदम से कुछ नहीं होता सत्र लेट होने से विद्यार्थीयों पर काफी प्रभाव पडता है।