अरे वाह! जमशेदपुर के Tata Zoo से अब आप भी ले पायेंगे जानवरों को गोद

जमशेदपुर टाटा जू ने एक अनोखी पहल शुरू की है, जहां अब आप जू के किसी भी जानवर को एडॉप्ट कर सकते है. बता दें इसके तहत आप को उक्त जानवर का एक वर्ष या फिर पांच वर्ष के लिए एडॉप्ट कर सकते है. एडॉप्ट करने के बाद आपको उस जानवर का भोजन से लेकर दवा का पूरा इंतजाम करना होगा. आपको बता दें कि अगर आप किसी भी जानवर को एडॉप्ट करते है तो भी उसका देख रेख जू प्रबंधन ही करेगा, केवल आप को उसका खर्च उठाएंगे.

Trulli

आपको और आपके पुरे परिवार को जू में फ्री इंट्री

जानकारी के अनुसार अब तक कई लोगों ने बंदर, हिरण एवं भालू को एडॉप्ट किया है. वहीं इसके एवज में आपको और आपके पुरे परिवार को जू में फ्री इंट्री होगी. जहां आप जू के समय पर जू मे जाकर अपने एडॉप्ट किए गए जानवर को देख सकेंगे. इसे लेकर जू प्रबंधन ने कहा कि काफी लोग जानवर प्रेमी होते है, मगर वे बड़े जानवरों को अपने घर मे पाल नहीं सकते, वैसे जानवर प्रेमियों के लिए इस प्रकार का इंतजाम किया गया है. वहीं आप भी अगर किसी जानवर को एडॉप्ट करना चाहते है,तो आप एडॉप्ट कर सकते है. जिसका खर्च आपको उठाना होगा.