Prepaid Electric Meter : जमशेदपुर में प्रीपेड मीटर का काम सुस्त, एजेंसी सुस्त

Jamshedpur: जमशेदपुर में प्रीपेड मीटर लगाने का काम काफी सुस्त चल रहा है। अभी प्रीपेड मीटर सिर्फ जुगसलाई और आदित्यपुर में ही लगाया जा रहा है। जुगसलाई में 18 दिनों में सिर्फ 600 घरों में प्रीपेड मीटर लगाया गया है। आदित्यपुर में इसका काम बेहद सुस्त है और अब तक सिर्फ 100 घरों में ही प्रीपेड मीटर लग पाया है। यही नहीं, जमशेदपुर के अन्य इलाकों बागबेड़ा, परसुडीह, छोटा गोविंदपुर, बिरसानगर और मानगो में इस योजना की अब तक शुरुआत तक नहीं हो पाई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने एजेंसी को कर्मचारी बढ़ाने को कहा है।

 

 

10 कर्मचारी लगा कर कराया जा रहा है काम

 

जमशेदपुर में प्रीपेड मीटर लगाने का काम सिर्फ 10 कर्मचारी लगा कर कराया जा रहा है। पूरे कोल्हान में दो लाख 99 हजार 536 प्रीपेड मीटर लगाए जाने हैं। यह काम 27 महीने में पूरा हो जाना है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जिस गति से काम हो रहा है। इसमें समय से काम पूरा नहीं हो पाएगा। इसी वजह से एजेंसी से कहा जा रहा है कि वह कर्मचारियों की संख्या बढ़ाए। यही नहीं, एजेंसी को निर्देश दिया गया है कि वह जुगसलाई के साथ ही शहर के अन्य इलाकों में भी प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू करे।

 

 

200 यूनिट के बाद लगेगा पैसा

 

बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्री पेड मीटर लगने के बाद भी मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगा। जिस घर में प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा वहां इसे रिचार्ज करने के बाद भी 200 यूनिट तक इसमें पैसा नहीं लगेगा। जब मीटर में 200 यूनिट तक रीडिंग हो जाएगी। तो अगली रीडिंग में पूरी यूनिट का पैसा लगाना होगा। तब 201 यूनिट का रिचार्ज करना होगा तभी घर में बिजली पहुंचेगी।

 

 

बदल दिए गए ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर

जमशेदपुर के उलियान, छोटा गोविंदपुर और बालीगुमा में पांच केवीए के ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड चल रहे थे। इन ट्रांसफार्मरों को बदल दिया गया है। इन ट्रांसफार्मरों को हटा कर इनकी जगह 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इसके अलावा, बिरसानगर में भी पांच केवीए के ट्रांसफार्मर को हटा कर 10 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है।