Shibu Soren : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी

Ranchi: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उन्हें दिल्ली ले जाने का निर्णय लिया गया है। शिबू सोरेन को विशेष विमान से दिल्ली भेजा जा रहा है, जहां उनकी विशेषज्ञ डॉक्टरों से उपचार प्राप्त करने के लिए निगरानी रखी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, उनकी तबीयत में अचानक गिरावट आने के बाद उनके परिवार और पार्टी नेताओं ने यह कदम उठाया है, ताकि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके। बताया जा रह है कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है।

 

 

इससे पहले, शिबू सोरेन को राज्य के अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया था, लेकिन उनकी स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही थी। उनके साथ पार्टी के प्रमुख नेता भी दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं, ताकि उनका इलाज समय पर हो सके। शिबू सोरेन के स्वास्थ्य को लेकर पार्टी और राज्यभर में चिंताएं जताई जा रही हैं।