रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां ये लोग अपनी पसंद का खाना इंजॉय करते हैं, लेकिन इनका इंजॉय उस समय खराब हो जाता है जब रेस्टोरेंट मालिक बिल में GST के साथ सर्विस चार्ज भी जोड़ देते हैं.
अधिकतर लोग रेस्टोरेंट मालिक को इस बिल का पेमेंट GST और सर्विस चार्ज के साथ कर देते हैं , क्योंकि उन्हें मालूम नहीं होता कि रेस्टोरेंट के बिल में सर्विस चार्ज कस्टमर की मर्जी के बिना वसूला नहीं जा सकता. अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है और आगे आपको ज्यादा पैसे खर्च न करने पड़े. इसके लिए आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए.