विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से क्यों ले लिया संन्यास, 14 साल के शानदार क्रिकेट का सफर थमा

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट आखिरकार टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। बीसीसीआई से संन्यास ले लेने के मिले संकेतों के बाद भारत के इस दिग्गज ने भी संन्यास लेने का मन बना लिया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस बारे में जानकारी दे दी थी। कोहली ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेस से संन्यास की घोषणा की है। बता दें कि इंगलैंड में भारत को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

Trulli

36 साल के विराट कोहली का 14 वर्षों का टेस्ट क्रिकेट काफी शानदार रहा। उन्होंने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं। इस तरह से इस शानदार क्रिकेटर का टेस्ट मैचों में 10 हजार रन बनाने का सपना अधूरा रह गया। वह केवल 770 रन दूर थे।

 

संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने टेस्ट करियर को खुशी के साथ याद रखूंगा। मैंने इस सफर में अपना बेस्ट देने का प्रयास किया।