Fake Birth Certificate: फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के बाद अब फर्जी मइया सम्मान योजना मे फर्जी वाड़ा का मामला आया सामने

Jharkhand: पूर्वी सिंहभूम मे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के बाद अब फर्जी मइया सम्मान योजना मे फर्जी वाड़ा का मामला सामने आया है, जंहा जिस पंचायत मे 183 अल्पसंख्यक महिलाएं रहती तो नहीं है मगर मइया सम्मान योजना का लाभ उठा रही है, इस मामला पर राजनीती भी शुरू हो गईं है, वंही जिला के डीसी ने इस मामले पर जाँच का आदेश दे दिए है.

Trulli

जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के जहां पहले जिस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है उस गांव के पते पर फर्जी तरीके से कई जन्म प्रमाण पत्र बनने का मामला हुआ था, वहीं अब मईया सम्मान योजना फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिस गांव में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं है उसे गांव के पते पर कौन ले रहा है मईया सम्मान योजना का फायदा, कौन चला रहा है इसके पीछे रैकेट, जिला प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन रही है, पहले फर्जी जन्म प्रमाण पत्र अब फर्जी मईया सम्मान योजना .

 

घाटशिला अनुमंडल के गुड़ाबांधा और घाटशिला प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है, गुडाबांधा की बालीजुड़ी और घाटशिला की हैंदलजुड़ी पंचायत में 183 ऐसे लोगों को योजना की राशि मिली है, जो पंचायत के निवासी नहीं हैं, दोनां पंचायतं आदिवासी बहुल हैं, यहां एक भी अल्पसख्यक समुदाय का व्याक्त नहा रहता, फिर भी हंदलजुड़ा में 409 लाभुकों में 174 महिलाएं और बालीजुड़ी में 275 लाभुका में 90 मांहलाएं अल्पसंख्यक निकलीं, जो योजना का लाभ ले लीं, इन सभी महिलाओं के बैंक खातों में योजना की दो किस्तों की राशि ट्रासफर हुई है, इनके मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि ये सभी लाभुक झारखंड के नहीं बल्कि पाश्चम बगाल, आध्रप्रदश, महाराष्ट और बिहार के हैं, वहीं स्थानीय लोग भी इस फर्जीवाड़ों से काफी परेशान है, लोगों का कहना है कि जिसको इसका लाभ मिलना चाहिए उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा, और अधिकारियों की मिली भगत से फर्जी तरीके से फर्जी पते पर कौन लोग इसका फायदा उठा रहे हैं, जिस गांव में एक भी आदमी नहीं है और उसके नाम पर 3 से 4 महीने से मईया सम्मान योजना की राशि निकाली जा रही है, गांव के लोग भी काफी चिंतित और परेशान है, गलत पते पर कैसे इतने बड़े पैमाने पर राशि निकाली जा रही है, एक लाभुक के बैंक अकाउंट में चार से पांच लाभ को की राशि आ रही है, गांव के फर्जी पते पर बड़ी संख्या में राशि दिया जा रहा है, इस पर जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, हमारा का हक दूसरे को दिया जा रहा है

 

जिले में ऐसे 2912 बैंक खातों

से दो या दो से अधिक लाभुकों

ने योजना का लाभ लिया है।

इनमें पोटका से 573, जमशेदपुर

अंचल 390, गोलमुरी सह

जुगसलाई 388, मानगो अंचल

300, घाराशला 271, बाड़ाम

191, चाकुलया 164, गुड़ाबांधा

122 पटमदा 113, डुमारया

111, बहरागाड़ा 99, मुसाबनी

97, धालभूमगढ 81 और

चाकृलिया अंचल से 10 लाभुक

शामिल हैं। जिला प्रशासन ने

सभी लाभुकों और आम जनता

से अपील की है कि योजना से

जुड़ी सही जानकारी दें। यदि

किसी को अनियमितता की

जानकारी हो तो प्रशासन को

स्चित करें। ताकि उचित कार्रवाई

की जा सके।