त्योहारों के दौरान कड़ी सुरक्षा – ईद, रामनवमी, हिंदू नव वर्ष शोभायात्रा और सरहुल पर विशेष निगरानी।
112 पर कॉल करें, तुरंत मिलेगी मदद – किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत पहुंचेगी।
2000+ सशस्त्र बल तैनात – 8 जोन में सुरक्षा व्यवस्था, 39 दंडाधिकारी व 100+ पुलिस अधिकारी तैनात।
31 मार्च को भारी वाहनों पर प्रतिबंध – सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नो-एंट्री, बसों को छूट।
चार प्रमुख रूट से निकलेगी शोभायात्रा
मानगो: एमजीएम मेडिकल कॉलेज → डिमना चौक → मानगो गोलचक्कर → साकची आमबगान
कदमा: गणेश पूजा मैदान → बागे जमशेद → बंगाल क्लब → साकची आमबगान
भालुबासा: बाराद्वारी मोड़ → रामलीला मैदान → बंगाल क्लब → साकची आमबगान
एग्रिको: भालुबासा → बाराद्वारी → रामलीला मैदान → बंगाल क्लब → साकची आमबगान
ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी – साइबर टीम अलर्ट, पुलिस मोबाइल कैमरों से भी रखेगी नजर।
डीआइजी का सख्त निर्देश – संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल व कैमरा मैन की तैनाती, सुरक्षा की डिजिटल मॉनिटरिंग।