जमशेदपुर में 2 अप्रैल से बिना वर्दी के टेंपो चलाने पर यातायात पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। पहली बार पकड़े जाने पर ₹500, दूसरी बार ₹1000 का जुर्माना लगेगा, जबकि तीसरी बार में कड़ी कार्रवाई होगी। ट्रैफिक डीएसपी श्रीनीरज ने टेंपो एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किंकर झा संग बैठक कर यह निर्देश दिए।
साकची गोलचक्कर को जाम मुक्त बनाने के लिए डीएसपी ने नो पार्किंग में टेंपो खड़े न करने का आदेश दिया है। वाइट लाइन से बाहर खड़ी गाड़ियों पर भी कार्रवाई होगी। एसोसिएशन चालकों को वर्दी नियमों के प्रति जागरूक करेगा।
इधर, परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ ने ट्रक-ट्रेलर ओनर एसोसिएशन को आश्वस्त किया कि झारखंड और नागालैंड नंबर की गाड़ियों को टैक्स जमा करने के 15 दिन के ग्रेस पीरियड में फाइन नहीं लगेगा। इससे व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा।