मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में आज बुधवार को जनजाति सलाहकार परिषद (टीएसी) की बैठक होगी. यह महत्वपूर्ण बैठक दोपहर 12 बजे से प्रोजेक्ट भवन सभागार में शुरू होगी. टीएसी के सभी सदस्यों को बैठक का एजेंडा भेज दिया गया है.

इस बैठक में करीब 6 एजेंडों पर विचार किया जायेगा. राज्य में टीएसी की पिछली बैठक नवंबर 2023 में हुई थी. अब करीब डेढ़ साल के बाद टीएसी की बैठक हो रही है.