Jamshedpur: गोलगप्पा खा रही युवती के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर बैट से मारा, देखें Video

Jamshedpur: आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रोड नंबर 2 में युवती अपने भाई के साथ गोलगप्पा खा रही थी। तभी इरशाद नाम का युवक और उसके साथी वहां पहुंचे। युवती पर भद्दे कमेंट करना शुरू कर दिया।

युवती के भाई ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं, आरोपियों ने बैट से युवती के सिर पर भी मारा। हमले में युवती के सिर में गंभीर लगी है। उसे तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। वे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।