हाईकोर्ट के जिला न्यायालयों में मॉर्निंग सत्र नहीं करने के निर्णय का जमशेदपुर बार के अधिवक्ताओं ने किया स्वागत

झारखंड उच्च न्यायालय के रजिस्टार जनरल माननीय मनोज प्रसाद जी के द्वारा आज दिनांक 26 मार्च 2025 को एक पत्र पूरे झारखंड के सभी जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय को एवं जुडिशल कमिश्नर रांची को यह जानकारी दी गई है. कि अब झारखंड के किसी भी जिला एवं सत्र न्यायालय में मॉर्निंग कोर्ट का सेशन जो अप्रैल माह की प्रथम सप्ताह से लेकर जून माह की अंतिम सप्ताह तक रहती थी. वह नहीं होगी पूर्ववत कोर्ट का समय जो अभी चल रहा है सुबह 10:30 बजे से संध्या 4:30 बजे तक का होगा.

यह पत्र पाते ही मैं अधिवक्ता अक्षय कुमार झा मेरे साथ उपाध्यक्ष बलाई पांडा अधिवक्ता मिथिलेश सिंह जयप्रकाश भक्त मोहनीश पांडे रूपेश सिन्हा बृजेश जैसवाल संजय मिश्रा हेमंत कुमार रमेश प्रसाद अंजन साहू गोपाल शर्मा हरकिशन सिंह संजीव कुमार झा सहित बहुत अधिवक्ताओं ने मिलकर इसकी सराहना की दैनिक रूप से व्यवहार न्यायालय के संचालित होने में न्यायिक कार्य आराम से होती है