मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां 1500 आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदे गए. वर्क आर्डर में बताया गया कि एक चम्मच की कीमत 810 रुपये है.
ऐसे में 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपये में खरीदे गए हैं. इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपये है. ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपये में खरीदी गईं. यही नहीं पानी पीने वाले एक जग की कीमत 1247 रुपये लगाई गई है. इस हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपये के खरीदे गए.