Jamshedpur: गोविंदपुर स्थित यशोदानगर शिव मंदिर के पास रामनवमी जुलुस के दौरान हाइटेंशन की चपेट में आकर चार लोग झुलस गए। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराय गया। इसमें से तीन लोग मामूली रुप से झुलसे है पर संजय सिंह नामक व्यक्ति गंभीर है। उसे रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जुलुस में कई लोग शामिल थे। इनमें से कुछ लोग झंडे को संभाले हुए थे। शिव मंदिर के पास झंडा हाइटेंशन तार से सट गया जिससे उसमें करंट दौड़ गया और कुछ लोग उसकी चपेट में आकर झुलस गए।