जिला योजना चयन समिति ने जमशेदपुर शहरी निकाय क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रस्तावित करोड़ों की कई महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी प्रदान की। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में सोमवार को जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम और जुगसलाई नगर परिषद की योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में यह मंजूरी दी गई।
इसमें 15वें वित्त आयोग से तीन फ्लाईओवर, दो फुटओवर ब्रिज और एक विवाह भवन के अलावा मल्टी लेवल पार्किंग, वेंडर जोन, सड़क आदि से संबंधित लगभग 16 योजनाओं को पारित किया गया। जो तीन फ्लाईओवर बनेंगे, उनमें एक आदित्यपुर पुल से शास्त्री नगर होते टोल ब्रिज तक, स्ट्रेट माइल रोड में एक और बस स्टैंड से भुइयांडीह लिट्टी चौक तक एक शामिल है। दो फुट ओवरब्रिज में से एक साकची गोलचक्कर पर व बिष्टूपुर रेड लाइट सिग्नल पर जबकि विवाह भवन दोमुहानी के पास बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा सड़क, पेवर्स ब्लॉक, गार्डवॉल आदि से संबंधित लगभग 129 तथा नागरिक सुविधा मद से सेटलिंग पॉन्ड, कंपाउंड वॉल, डीप बोरिंग, पानी टंकी, चापाकल, नाली निर्माण, सामुदायिक भवन, पार्क निर्माण, स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट आदि की 444 योजनाओं की स्वीकृति दी गई।
हालांकि इन योजनाओं का क्रियान्वयन मिलने वाले आवंटन पर निर्भर करेगा। आवंटन कम मिलने पर वरीयता सूची के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक सरयू राय, डीडीसी सह एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान आदि शामिल हुए।