Jamshedpur police action : स्टंट करने वालों की अब खैर नहीं, स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई

Jamshedpur: जमशेदपुर में स्टंट ड्राइविंग वालों की अब खैर नहीं. स्टंट ड्राइविंग के खिलाफ जमशेदपुर के एसपी ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. ताजा मामला मंगलवार को बिरसानगर थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात युवकों को पकड़ा है. ये सभी युवक एक्सएनआर-46 ग्रु के सदस्य है, जो स्टंट ड्राइविंग कर वीडियो बनाते थे और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करते थे. इस दौरान पुलिस ने दो बाइक को जब्त किया है. वहीं उनके परिजनों को थाना बुलाकर युवकों के कारनामों के बताकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है. इस दौरान सभी युवकों पर जुर्माना भी लगाया गया है.

वहीं अन्य रैश ड्राइविंग व स्टंट बाजों के खिलाफ पुलिस अभियान जारी रखेगी. इसी के साथ जमशेदपुर एसपी ने वीडियो जारी कर स्टंट ड्राइविंग करने वाले युवकों को हिदायत दी है. उन्होंने कहा है कि जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए जिला पुलिस ने रश ड्राइविंग पर सख्ती बरतने का फैसला किया है. पुलिस का यह अभियान मुख्य चौराहों और व्यस्त सड़कों पर चलाया जा रहा है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि रश ड्राइविंग के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नियम तोड़ने वालों को भारी जुर्माने और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.