जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो डैम में शुक्रवार शाम नहाने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में परसुडीह गोलपहाड़ी निवासी आशीष और गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी अमरजीत शामिल है। घटना के बाद दोनों को टीएमएच लाया गया जहां परिजनों ने प्रबंधन पर इलाज में देरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार आशीष और अमरजीत अपने साथियों के साथ डोबो डैम में घूमने के लिए गया था जहां नशा करने के बाद सभी डैम में नहाने के लिए उतरे।
इसी दौरान दोनों गहरे पानी में डूबने लगे। अन्य साथियों ने किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को डैम से बाहर निकाला और तत्काल टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।