जमशेदपुर के डीसी अनन्य मित्तल को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, राज्य के एकमात्र उपायुक्त, जिनको मिला यह सम्मान

Jamshedpur: लोकसभा और विधानसभा का चुनाव बिना किसी विवाद के संपादित कराने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला (जमशेदपुर) के उपायुक्त अनन्य मित्तल को शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया. 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नयी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चुनाव के सफल संपादन के निमित सामान्य श्रेणी सम्मान से सम्मानित किया गया है.

नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मिले इस सम्मान में अनन्य मित्तल झारखंड के एक मात्र उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी है, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है. इस साल वे इकलौते जिला अधिकारी है, जिनको यह अवार्ड मिला है.