Jharkhand News: लोहरदगा में एक छोटी सी चीज बनी मौत का कारण, जानकर रह जाएंगे आप दंग

लोहरदगाः झारखंड में लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली में एक दर्दनाक घटना हुई है। डेढ़ साल के बच्चे के गले में मटर फंसने से उसकी मौत हो गई है। परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन उससे पहले बच्चे ने दम तोड़ दिया।

मटर का दाना गले में फंसने से सांसें अटकने लगी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुड़ी करंज टोली के एक घर में परिजनों ने घर में सब्जी के रूप में मटर लेकर आये जिसे डेढ़ साल का बच्चा शिवम उरांव खाने लगा। इसी दौरान एक दाना बच्चे के गले में फंस गई, जिससे उसकी सांसें अटकने लगी।

बच्चे को तुरंत सदर अस्पताल में ले जाया गया

बच्चे के सांस को रुकता देख परिजन फौरन उसे लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चे की मौत से पूरा गांव मातम के माहौल में है। डॉक्टरों का मानना है कि मटर और अन्य कठोर पदार्थ बच्चों को खिलाने में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अक्सर ऐसे मामले आते है जिसमें बच्चों के गले में टॉफी या ऐसी अन्य चीजें फंस जाती है जो जानलेवा भी हो जाती है। छोटे बच्चों के लिए ऐसी चीजें घातक हो सकती है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि यदि परिवार के सदस्य सचेत होते तो इस तरह की अनहोनी को टाला जा सकता था।