Jharkhand: हेमंत कैबिनेट की बैठक में दुमका एयरपोर्ट से लोकल कनेक्टिविटी पर लगी मुहर, एकरारनामा प्रस्ताव स्वीकृत
झारखंड सरकार की कैबिनेट में 18 प्रस्ताव पारित किए गए. आज की कैबिनेट की बैठक में दुमका एयरपोर्ट से रिजनल कनेक्टिवटी की नियमित उड़ानों के लिए सीएनएस एटीएम की सेवा के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ समझौता करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई. दुमका एयरपोर्ट से नियमित उड़ान के लिए एआईए के साथ एमओयू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की स्वीकृति दी गई. राज्य सरकार मामले से जुड़े सभी अनुसंधानकर्ता को मोबाइल सुविधा उपलब्ध कराएगी. अनुसंधानकर्ता को 25 हजार रुपये तक के मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा. वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2029-30 तक माध्यमिक विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षा के लिए 94 करोड़ 50 लाख रुपये मंजूर किए गए.