दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी ने जहर खाकर की खुदकुशी, गिरफ्तारी के डर से खा लिया था कीटनाशक

कोडरमा जिले में दो बच्चियों से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपी की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। उसने मंगलवार को गिरफ्तारी और शर्मिंदगी के डर से घर पर कीटनाशक खा लिया था। पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां से उसे रांची रेफर किया गया था। मामला तिलैया थाना क्षेत्र का है।

 

इधर, मृतक के पुत्र सूरज यादव ने बताया कि वह अपने पिता के शव को लेकर आज शाम तक झुमरीतिलैया स्थित अपने आवास पहुंचेगा। वहीं, मामले को लेकर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी रहेगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी।