ये कैसा पुण्य….., महाकुंभ के ट्रेन में लोगों ने लूट लिए चने बेचने वाले के चने, हँसते रहे लोग

महाकुंभ में त्रिवेणी संगम तट पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच स्पेशल ट्रेनों की क्या दुर्दशा हो रही है, ये तो आपने सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे वीडियोज में देख ही लिया होगा. इस बीच, इंटरनेट पर एक और वीडियो ने ध्यान आकर्षित किया है, जिसे देखकर लोग भड़के हुए हैं. वायरल क्लिप में ट्रेन की बोगियों में कोई तोड़फोड़ होते हुए तो नहीं दिखाया गया है, लेकिन एक चना बेचने वाले के साथ जो कुछ भी हुआ उसे देखकर नेटिजन्स गुस्से से भर गए हैं.

क्या कभी आपने सोचा है कि खचाखच भरी ट्रेन में अगर कोई वेंडर कुछ बेचने की कोशिश करे, तो उसके साथ क्या हो सकता है? फिलहाल, ऐसे ही एक वीडियो को देखकर नेटिजन्स भड़के हुए हैं. इसमें एक चना बेचने वाले शख्स यात्रियों से भरी स्लीपर बॉगी में घुसते हुए दिखाया गया है. लेकिन दरवाजे के पास इतनी भयंकर भीड़ है कि वह चाहकर भी आगे नहीं बढ़ पाता

वीडियो में आप देखेंगे कि चना से भरी टोकरी सिर पर उठाए वेंडर भीड़ को चीरकर आगे बढ़ने की नाकाम कोशिश कर रहा है. इस बीच, कुछ यात्री मौज लेते हुए वेंडर की टोकरी से मुट्ठी-मुट्ठी चना निकालना शुरू कर देते है. यही नहीं, ऐसा करते हुए बेशर्मों की तरह हंसते भी हैं. इस पर जब चना वाला विरोध करता है, तो यात्रियों की भीड़ उसके मजे लेना शुरू कर देती है. वीडियो में एक को यह कहते हुए सुना जा सकता है, महाकुंभ है ई. अच्छा से चना बेचा जइता ऐजा.