Jamshedpur : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर शुक्रवार को मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलने से नाराज महिलाओं ने सरकार के खिलाफ विरोच प्रदर्शन किया. वहीं प्रखंड कार्यालय में जमकर नारेबागी की. महिलाओं का कहना है कि योजना के लाभ से वंचित महिलाओं ने प्रखंड और अंचल कार्यालय के चक्कर लगाकर लगाकर थक चुकी है. उन्हें बस निराश होकर लौटना पड़ता है. इनका कहना है कि सरकार ने लाखों महिलाओं के अकाउंट में 5 किस्तें भेज दी है, उनके अकाउंट में अब तक एक भी किस्त नहीं आया है. वे तीन महीने से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रही है, लेकिन शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय आने के बाद पता चला कि कार्यालय में कोई अधिकारी है हीं नहीं. इसके बाद सभी महिलाओं ने मिलकर नारेबाजी की. महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो झारखंड के किसी भी महिला को इसका लाभ नहीं मिलना चाहिए.
वोट लेने वक्त सभी नेता घर आकर वोट देने की मांग करते है. झामुमो सरकार कहती है कि मंईयां सम्मान योजना का लाभ जरूर मिलेगा. वोट खत्म होने के बाद अब हमारी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जिम्मेदार लोगों की लापरवाही की वजह से उनको योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. वहीं महिलाओं ने कहा कि यदि फार्म भरने में कोई त्रुटि हुई है, तो इसकी सूचना उन्हें दी जाये, जिससे वह उसमें सुधार कर सके. इसी के लिए वे महिलाएं उपायुक्त कार्यालय भी गयी थी, पर वहां से उन्हें अंचल कार्यालय भेज दिया गया. महिलाओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है.