जुगसलाई थाना में बागबेड़ा निवासी सेना के जवान सूरज राय के साथ मारपीट करने और जेल भेजने के मामले को लेकर बुधवार को जोनल आईजी अखिलेष झा जांच करने पहुंचे। उन्होंने जुगसलाई थाना में पुलिस कर्मियों से एक-एक कर घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद वे घटना स्थल पहुंचे। आईजी घटना स्थल पर लगभग डेढ़ घंटे तक रहे और आस-पास के लोगों से पूछताछ की।
वहीं पीड़ित के परिवार वालों से भी घटना के बारे में जानकारी लेकर उनके बयान को कलमबद्ध किया। पूछताछ करने के बाद आईजी वहां से निकल गए। इस दौरान उनके साथ कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे, एसएसपी किशोल कौशल और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। आईजी अखिलेष झा ने कहा कि मामले की जांच के लिए वे शहर आए थे।
उन्होंने पुलिस कर्मियों का बयान लिया और सीसीटीवी फूटेज का संकलन कर रहे है। इसके अलावा तकनीकी सहायता भी ली जा रही है। इस मामले में जो भी सही तथ्य होंगे उसे उजागर किया जाएगा। मामले की जांच चल रही है इस वजह से इस मामले में कुछ भी बताना सही नहीं होगा।