पंजाब के मोहाली में हैरान परेशान कर देने वाला मामला सामने है। मोहाली के मटौर में मोमोज बनाने वाले एक फैक्टरी में हेल्थ विभाग की टीम ने रेड की। बताया जा रहा है कि टीम की जांच में फैक्टरी के एक फ्रिज से कुत्ते का कटा सिर मिला है। इसके अलावा सड़ा हुआ चिकन भी टीम ने बरामद किया है। हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि जो जानवर के सिर जैसा मांस टीम को मिला है वह असल में कुत्ते का ही है या नहीं। इस घटना के बाद पूरी ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) में हड़कंप मचा हुआ है। क्योकि बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी से ही पूरे ट्राईसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल की सप्लाई होती थी।
घटना सामने आने के बाद चर्चा का विषय बन गई है। लोग मोमोज और स्प्रिंग रोल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शाम को मोमोज और स्प्रिंग रोल खाने के लिए दुकानों और रेहड़ियों पर खासी भीड़ उमड़ती है। वहीं कुछ लोग तो चिकन मोमोज के भी शौकीन हैं, जो अब मोमोज से तौबा कर रहे हैं।
दो दिन पहले गंदगी का वीडियो हुआ था वायरल
दो दिन पहले मटौर की इस फैक्टरी का एक वीडियो वायरल हुआ था। हेल्थ विभाग की एक टीम ने वीडियो के वायरल होने के बाद जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। वीडियो में दिखाया गया है कि जहां मोमो रखे थे, वहां गंदगी का आलम था। यहां सड़ी गोभी, बंद गोभी और खाने-पीने का अन्य सामान पड़ा था। गंदे तेल में मोमो को फ्राई किया जा रहा था।
मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के भी सैंपल जांच के लिए भेजे
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम ने फैक्टरी में जांच की। चेकिंग के दौरान कुत्ते जैसे जानवर का कटा सिर मिलने की बात सामने आई है। मोहाली के सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. अमृत वारिंग ने कहा कि फैक्टरी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को भी सूचित किया गया है। वहीं, फैक्टरी से सप्लाई किए जाने वाले स्प्रिंग रोल और मोमोज की भी जांच की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि इनमें जानवर के मांस का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है। वहीं कुत्ते के सिर जैसे दिखने वाले मांस को जांच के लिए पशु चिकित्सा विभाग को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी। इसके अलावा मोमोज, स्प्रिंग रोल और चटनी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं।